वसीम जफर
भाव्य लाल
राम मोहन राव अमारा
जय शाह
भारतीय-अमेरिकी भाव्य लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस ए़डमिनिस्ट्रेशन (NASA) का कार्यवाहक प्रमुक नियुक्त किया गया है। वह नासा में बजट और वित्त के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम करेंगे। इससे पहले, उन्होनें एजेंसी के बिडेन प्रेसिडेंशियसल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम के सदस्य के रूप में कार्य किया। वह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नीति समुदाय की एक सक्रिय सदस्य है. जिन्होनें 5 राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी समितियों की अध्यक्षता, सह-अध्यक्षता या सेवा की है।
Post your Comments