29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किस एप्प को लांच किया गया -

  • 1

    खेलो इंडिया 

  • 2

    फ़िट इंडिया 

  • 3

    खेलो भारत

  • 4

    युवा अप्प

Answer:- 2
Explanation:-

युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर  ने फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी वर्षगांठ मनाने के अवसर पर फिट इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। 29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में यह एप्प लांच किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पायलट कैप्टन एनी दिव्या, पहलवान संग्राम सिंह, पत्रकार अयाज मेमन आदि से वर्चुअल बातचीत की। फिट इंडिया एप्प (Fit India App) → फिट इंडिया एप्प एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में मुफ्त में उपलब्ध है।  इसे इस तरह से विकसित किया गया था कि यह बेसिक स्मार्टफोन पर भी काम करता है।  यह एप्प किसी के फिटनेस स्तर की जांच में आसानी लाएगा।  इसमें फिटनेस स्कोर, गतिविधि ट्रैकर्स, एनिमेटेड वीडियो और व्यक्तिगत विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार योजना जैसी अनूठी विशेषताएं शामिल हैं। फिटनेस प्रोटोकॉल → प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में आयु-उपयुक्त फिटनेस प्रोटोकॉल को लांच किया था।  ये प्रोटोकॉल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रमाणित हैं। फिटनेस मंत्र “फिटनेस की खुराक, आधा घंटा रोज” भी राष्ट्र को समर्पित किया गया था। फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) → इस आंदोलन की शुरुआत पीएम मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर की थी। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • 29 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किस एप्प को लांच किया गया » फ़िट इंडिया 
  • हाल ही के किस खिलाड़ी ने पैरालिंपिक 2020 में सिल्‍वर मेडल जीता » भाविनाबेन पटेल 
  • विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद में किसने रजत पदक जीता » शैली सिंह 
  • विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप कहाँ शुरू होने जा रहा है » नैरोबी 
  • हाल ही में किस युवा भारतीय ग्रैंड मास्टर ने स्पिलिमबर्गो ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2021 जीता » रौनक साधवानी 
  • हाल ही में शतरंज में भारत के 69वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं » हर्षित राजा
  • टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारत ने कितने लोगों का दल भेजा » 54 लोगों का 
  • दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसे डूरंड कप कहा जाता है, कहाँ आयोजित किया जा रहा है » कोलकाता
  • विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग 2021 में प्रथम पायदान पर कौन पहुंच गया है » जोहान्स वेटर
  • हाल ही में नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के किस खेल में  स्वर्ण पदक जीता » भाला फेंक
  • हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता है » बजरंग पुनिया 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book