राजनाथ सिंह ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे का नाम बदलकर किया गया -

  • 1

    मेजर ध्यानचंद स्टेडियम

  • 2

    नीरज चोपड़ा स्टेडियम

  • 3

    विक्रम बत्रा स्टेडियम

  • 4

    मिल्खा सिंह स्टेडियम

Answer:- 2
Explanation:-

रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने पुणे स्थित सेना खेल संस्थान (Army Sports Institute) के दौरे के दौरान सेना खेल संस्थान स्टेडियम का नाम "नीरज चोपड़ा स्टेडियम" रखा। भारतीय सेना (खेल के क्षेत्र में) का फोकस 11 विषयों में होनहार खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है।  भारतीय सेना का "मिशन ओलंपिक" कार्यक्रम 2001 में ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक विजेता प्रदर्शन देने के इरादे से शुरू किया गया था। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है।  नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर के थ्रो के साथ प्रतियोगिता को समाप्त कर दिया।  अपने दूसरे में उन्होंने इसे 87.58 मीटर तक सुधारा और यह गोल्डन थ्रो निकला। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने फैसला किया है कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में हर साल 7 अगस्त को भाला फेंक दिवस होगा। डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को आगाह करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है।  नए अभियान के लिए आरबीआई ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अनुबंधित किया है। Study91 Special Current Affairs Fact →

  • राजनाथ सिंह ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे का नाम बदलकर किया गया » नीरज चोपड़ा स्टेडियम 
  • किसने यह खोज किया था कि मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया फैलाती है » सर रोनाल्ड रॉस 
  • हाल ही में केरल एडवेंचर टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे चुना गया है » पीआर श्रीजेश
  • नीरज चोपड़ा के सम्मान में किस दिन को भाला फेंक दिवस के रूप में नामित किया गया है » 7 अगस्त
  • एआईएफएफ (AIFF) महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया » नंगगोम ​बाला देवी
  • कान्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentary) का पुरस्कार किस भारतीय ने जीता » पायल कपाड़िया
  • किस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से शुरू की » सिरीशा बंदला (अंतरिक्ष यात्री)
  • भारतीय सेना ने कश्मीर में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखा है » विद्या बालन
  • हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं » पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक
  • हाल ही में शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं » अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा
  • हाल ही में महाराष्ट्र में, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को चिह्नित करने के लिए शिव राज्याभिषेक दिवस कब मनाया गया » 6 जून
  • टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने » अशोक कुमार

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book