सिंगापुर
श्रीलंका
सूडान
सऊदी अरब
सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 28 वां संस्करण का आयोजन 02 से 04 सितंबर, 2021 के दौरान किया गया। SIMBEX-2021 वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास सिंगापुर गणराज्य नौसेना (RSN) द्वारा दक्षिण के दक्षिणी किनारे पर आयोजित किया गया था। SIMBEX-2021 → भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS रणविजय द्वारा एक जहाज से चलने वाले हेलीकॉप्टर, ASW कार्वेट INS किल्टन और गाइडेड मिसाइल कार्वेट INS कोरा और एक P8I लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट के साथ किया गया था। अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करना है। SIMBEX का इस वर्ष का संस्करण भी एक विशेष अवसर है क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के चल रहे समारोहों के दौरान होता है। Study91 Special Current Affairs Fact →
Post your Comments