निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है सम्मिलित अवर अधीनस्थ परीक्षा, 2019 (30-09-2019) Shift-II

  • 1

    मैं आपका दर्शन करने आया हूँ।

  • 2

    इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।

  • 3

    मैं अपनी बात के स्पष्टीकरण के लिए तैयार हूँ।

  • 4

    ऐसी एकाध बातें और देखनें आती हैं।

Answer:- 3
Explanation:-

दिये गये वाक्यों में शुद्ध वाक्य है- मैं अपनी बात के स्पष्टीकरण के लिए तैयार हूँ। शेष का क्रमश: शुद्ध रूप इस प्रकार है- मैं आपके दर्शन करने आया हूँ। इस बात को कहने में किसी का संकोच न होगा। ऐसी एकाधबात और देखने में आती हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book