P और Q दोनों ही नहीं
P और Q दोनों
केवल Q
केवल P
आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (Maintenance of Internal Security Act / MISA) वर्ष 1971 में भारतीय संसद द्वारा पारित एक कानून था। इसमें कानून व्यवस्था बनाये रखने वाली संस्थाओं को बहुत से अधिकार दिए गए थे। इस कानून के अनुसार, प्रवर्तन एजेंसियों के लोगों को अनिश्चितकालीन निवारण निरोध का अधिकार था एवं प्रवर्तक एजेंसियों को बिना वॉरण्ट सम्पत्ति को तलाशने और जब्त करने के और वायरटैपिंग का अधिकार था।
Post your Comments