सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गईं। इसमें कर्त्ता है -

  • 1

    डाक

  • 2

    भेजी गई

  • 3

    सभी

  • 4

    चिट्ठियाँ

Answer:- 4
Explanation:-

सभी चिट्ठियाँ डाक से भेजी गईं।, इसमें कर्त्ता चिट्ठियाँ, करण डाक तथा क्रिया भेजी गई है। कर्त्ता - वाक्य में जो शब्द काम करने वाले के अर्थ में आता है, उसे ‘कर्त्ता’ कहते हैं। करण - वाक्य में जिस साधन के द्वारा क्रिया सम्पन्न हो, उसे ‘करण’ कहते हैं। क्रिया - जिसके द्वारा काम का होना पाया जाये, उसे ‘क्रिया’ कहते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book