‘गिलास में थोड़ा दूध है।’ वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के किस भेद के अंतर्गत आएगा -

  • 1

    परिमाणवाचक

  • 2

    संख्यावाचक

  • 3

    संकेतवाचक

  • 4

    गुणवाचक

Answer:- 1
Explanation:-

‘गिलास में थोड़ा दूध है’ - वाक्य में रेखांकित शब्द विशेषण के अनिश्चित परिमाणवाचक भेद के अन्तर्गत आएगा। परिमाणवाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं - 1. निश्चित परिमाणवाचक   2. अनिश्चित परिमाणवाचक संख्यावाचक - जिस विशेषण से संज्ञा की संख्या की संख्या का बोध हो, जैसे - वे दोनों स्कूल गए। गुणवाचक - वह बहुत ही सुन्दर लड़की है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book