भारतीय दण्ड संहिता के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा निष्कर्ष सही है - (i) A, B के साथ मनोरंजन हेतु मुक्केबाज़ी करने के लिए राज़ी हो जाता है। मुक्केबाज़ी के दौरान, A बिना किसी बुरी मंशा से, B को बुरी तरह घायल कर देता है। A ने अपराध किया है।
(ii) P एक मादक पदार्थ के प्रभाव में था जो उसने अपनी मर्जी से ली थी। उस मादक पदार्थ के नशे में, यह ना समझकर कि उसके हाथों क्या हो रहा है, P ने Q की हत्या कर दी। P ने कोई अपराध नहीं किया है।

  • 1

    (i) और (ii) दोनों

  • 2

    केवल (ii)

  • 3

    (1) और (ii) दोनों ही नहीं

  • 4

    केवल (i)

Answer:- 3
Explanation:-

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 87 के अनुसार सम्मति से किया गया कार्य जिसमें मृत्यु या घोर उपहति कारित करने का आशय न हो और न उसकी सम्भावना का ज्ञान हो, इसमें A और B की सहमति है इसलिए यह अपराध नहीं होगा।
धारा 86 के अनुसार स्वैच्छिक मत्तता में व्यक्ति के द्वारा किया गया कार्य निम्न प्रकृति का होना चाहिये -
(i) कार्य के विधि विरुद्ध होने का ज्ञान नहीं होना चाहिए।
(ii) कार्य की प्रकृति का भी ज्ञान नहीं होना चाहिए। अतः इसकी शर्त की अनुपस्थिति में P द्वारा किया गया कार्य अपराध होगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book