अतिचार (ट्रेसपास)
गृह अतिचार (हाउस ट्रेसपास)
सेंधमारी (हाउस ब्रेकिंग)
उपरोक्त सभी
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 445 के प्रभाव से रामू ने गृहभेदन का अपराध कारित किया। किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य के घर में ऐसे रास्ते से प्रवेश करना जिसे गृह स्वामी ने रास्ते के उद्देश्य से नहीं बनाया है जैसे कि खिड़की, IPC की धारा 445 के अन्तर्गत गृहभेदन के अपराध के रूप में जाना जाएगा।
Post your Comments