नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है उनके नीचे दिए दो पूर्वधारणाएं दी गई है जिन्हें I और II क्रमांक दिया गया है। कोई मानी हुई या गृहीत बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और दी गई पूर्वधारणाओं दोनों पर विचार करना है फिर यह तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन : सरकार ने मेट्रोपोलिस में एक से अधिक सवारियों वाले यात्री वाहनों के लिए एक अलग लेन निश्चित करने का निर्णय लिया है।
पूर्वधारणाएं: I. हो सकता है इस कदम से मेट्रोपोलिस की सड़कों पर भीड़ कम करने में मदद मिलें।
II. हो सकता है ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बहुत से लोग पूल कार व्यवस्था का सहारा ले लें।

  • 1

    यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।

  • 2

    यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

  • 3

    यदि या तो पूर्वाधारणा I या पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

  • 4

    यदि पूर्वधारणाएं I और II दोनों ही अंतर्निहित है।

  • 5

    यदि न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book