निर्देश: निम्नलिखित जानकरी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों का उत्रर दीजिए:
एक संस्था में मुख्य प्रबंधक-विपणन का चुनाव करने की निम्नलिखित शर्ते है-उम्मीदवार
(i) की आयु 1-2-2010 को कम से कम 35 वर्ष हो।
(ii) को ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक मिले हो।
(iii) को विपणन प्रबंधन मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा मे कम से कम 60 प्रतिशत अंक मिले हो।
(iv) को योग्यता प्राप्ति के बाद किसी संस्था के विपणन प्रभाग में काम करने का कम से कम दस साल का अनुभव हो।
(vi) को चयन प्रक्रिया में कम से कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों। 
यदि कोई उम्मीदवार उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता है
सिवाय-
(A) उपरोक्त (IV) के, लेकिन योग्यता प्राप्ति के बाद प्रबंधक विपणन के रूप में कम से कम छ: वर्ष का कार्य अनुभव हो तो मामला प्रमुख-विपणन प्रभाग को भेजा जाएगा।
(B) उपरोक्त (ii) के लेकिन विपणन प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा में कम से कम 65 प्रतिशत अंक मिलें हो, तो मामला GM- विपणन को भेजा जाएगा।
नीचेप्रत्येक प्रश्न में एक-एक उम्मीदवार का ब्योरा दिया गया है। आपकों उपलब्ध कराई गई सूचना तथा ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित में से एक कार्यवाही करनी है और उस कार्यवाही के क्रमांक को अपने उत्तर के रूप में दर्शाना है। प्रत्येक उम्मीदवार के बारे में दी गई जानकारी के अतिरिक्त आपको कुछ और मानकर नही चलना है। ये सभी मामले आपकों यथा 01-02-2010 दिए गए है। सुधा का जन्म 14 अप्रैल 1973 को हुआ था। 70 प्रतिशत अंक लेकर विपणन प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा करने के बाद वह पिछले चौदह वर्ष से एक संस्था के विपणन प्रभाग में काम कर रही है। उसे चयन प्रक्रिया में 50 प्रतिशत और ग्रेजुएशन में 52 प्रतिशत अंक मिले है।

  • 1

    यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है।

  • 2

    यदि मामला प्रमुख-विपणन को भेजा जाना है।

  • 3

    यदि मामला GM-विपणन को भेजा जाना है।

  • 4

    यदि उम्मीदवार का चयन नही किया जाना है।

  • 5

    यदि उपलब्ध कराया गया डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है।

Answer:- 3

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book