आई.आर. डी.पी.
ट्राइसेम
ड्वकरा
जे.आर.वाई
स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना 1 अप्रैल, 1999 ई. में प्रारम्भ हुई। स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना गाँव में रहने वाले गरीबो के लिए स्वरोजगार की अकेली योजना थी। इस योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित 6 योजनाओं का विलय किया गया। 1. समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम (IRDP) 2. स्वरोजगार के लिए ग्रामीण युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम (TRYSEM) 3. ग्रामीण क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम (DWCRA) 4. ग्रामीण दस्तकारों को उन्नत औजारों की किट की आपूर्ति का कार्यक्रम (SITRA) 5. गंगा कल्याण योजना (GKY) 6. दस लाख कुआँ योजना (MWS) इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में भारी संख्या में सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करना था। नोट :- 2011 ई. में इस योजना का नाम बदलकर 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' कर दिया गया।
Post your Comments