पंकज, जलज आदि किस प्रकार के शब्द है -

  • 1

    रुढ़

  • 2

    यौगिक

  • 3

    योगरुढ़

  • 4

    मिश्रित

Answer:- 3
Explanation:-

पंकज, जलज आदि योगरुढ़ शब्द है, इस प्रकार बहुव्रीहि समास के सभी उदाहरण योगरुढ़ शब्द के उदाहरण हैं, जैसे - पीताम्बर, गिरधारी, नीलकंठ, हनुमान आदि। रुढ़ - जिन शब्दों के सार्थक खण्ड न हो सके। जैसे - चावल शब्द का खंड करेंगे तो चा + वल या चाव + ल तो ये निरर्थक खंड होंगे। यौगिक - यौगिक का अर्थ मेल है, अर्थात् जो शब्द दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बनता हो, जैसे - विद्यालय = विद्या + आलय, राजपुत्र = राजा + पुत्र।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book