कौन-सा सर्वनाम का भेद नहीं है -

  • 1

    पुरुषवाचक

  • 2

    गुणवाचक

  • 3

    निजवाचक

  • 4

    प्रश्नवाचक

Answer:- 2
Explanation:-

गुणवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है, बल्कि यह विशेषण का भेद है। गुणवाचक विशेषण - जो शब्द संज्ञा के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराते है, गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। पुरुषवाचक - जो पुरुषों (पुरुष या स्त्री) के नाम के बदले आते है। निजवाचक - यह ‘अपने आप’, स्वतः, स्वयं या ‘खुद’ के लिए प्रयुक्त सर्वनाम है, जैसे - मैं आप वहीं से आया हूँ। प्रश्नवाचक - प्रश्न करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग होता हो, जैसे - तुम कैसे आये ? वह क्या चाहता है ?

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book