हम ताजमहल देखने जाएँगे। रेखांकित पद है -

  • 1

    निजवाचक सर्वनाम

  • 2

    पुरुषवाचक सर्वनाम

  • 3

    निश्चयवाचक सर्वनाम

  • 4

    अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Answer:- 2
Explanation:-

हम ताजमहल देखने जाएँगे। रेखांकित पद में पुरुषवाचक सर्वनाम है। निजवाचक - इसका रुप ‘आप’ है, जैसे - आप भला तो जग भला। निश्चयवाचक - निकट या दूर के व्यक्तियों या वस्तुओं का निश्चयात्मक संकेत जिन शब्दों से होता है, जैसे - यह, वह, ये, वे। अनिश्चयवाचक - इस प्रकार के सर्वनाम में किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता है, जैसे - कुछ, कोई।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book