आसन्न भूत
पूर्ण भूतकाल
अपूर्ण भूतकाल
हेतुहेतुमद् भूतकाल
‘मैंने आम खा लिया है।’ इस वाक्य में आसन्न भूतकाल प्रयुक्त है, आसन्न का अर्थ है ‘निकट’ इसमें यह माना जाता है कि काम भूतकाल में आरम्भ होकर अभी-अभी समाप्त हुआ है। पूर्ण भूतकाल - मैंने आम खा लिया था। अपूर्ण भूतकाल - सीता जा रही थी। हेतुहेतुमद् भूतकाल - सीता जाती। (क्रिया होने वाली थी, पर हुई नही हैं)।
Post your Comments