अपनी पगड़ी अपने हाथ
अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग
घर की मटियाले चूल्हे हैं
अपने दही को खट्टा कौन कहे
‘घर की मटियाले चूल्हे हैं’ लोकोक्ति का अर्थ - सब की एक सी दशा है। लोकोक्ति अर्थ अपनी पगड़ी अपने हाथ अपनी इज्जत अपने हाथ। अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना। अपने दही को खट्टा कौन कहे स्वयं की वस्तु को कोई बुरा नहीं कहता।
Post your Comments