चौपाई
दोहा
सोरठा
रोला
दिए गए छन्दों का विवरण इस प्रकार है - चौपाई - सममात्रिक छन्द, प्रत्येक चरण में 16 मात्रा, चरणान्त में दो गुरु। दोहा - अर्ध सममात्रिक छन्द, प्रथम व तृतीय चरण में 13-13 मात्राएँ तथा द्वितीय व चतुर्थ चरण में 11-11 मात्राएँ और सम चरणों (द्वितीय तथा चतुर्थ) में 13-13 मात्राएँ होती हैं। रोला - सम मात्रिक छन्द, दो चरणों की मात्राएँ साथ जोड़ी जाती हैं, यह 24 मात्राओं का छन्द है। अन्त में दो गुरु अवश्य होते हैं।
Post your Comments