नीचे दिए गए प्रश्न मे एक कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II शामिल हैं। आपको कथन में सब कुछ सच मानना है और फिर दो पूर्वानुमानों पर विचार करना है और तय करना है कि इनमें से कौन-सा पूर्वानुमान कथन में अंतर्निहित है।
कथन: सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट को ठीक सुबह 10 बजे तक संस्थान पहुंचने के निर्देश दिए जाते है।
पूर्वानुमान:I कुछ एकाउंटेंट संस्थान में सही समय पर नहीं आते हैं।
II. एकाउंटेंट उनको दी गई सख्त चेतावनी का पालन करेंगे।

  • 1

    या तो पूर्वानुमान I अंतर्निहित है या पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।

  • 2

    केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।

  • 3

    न तो पूर्वानुमान I अंतर्निहित है न ही पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।

  • 4

    केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book