नीचे दिए गए सवाल में एक कथन के बाद दो पूर्वानुमान I और II दिए गए है। आपको कथन में सब कुछ सच मानना है और फिर दो पूर्वानुमानों पर विचार करना है और तय करना है उनमें से कौन सा/से पूर्वानुमान तार्किक रुप से किसी भी संदेह से परे कथन में दी गई जानकारी का अनुसरण करता है/करते है।
कथन: यात्री समय की बचत करते हैं जब वे कतार से बचने के द्वारा रेलवे टिकट ऑनलाइन खरीदते है।
पूर्वानुमान: I. आधुनिक प्रौद्योगिकी लोगो को बड़ी राहत प्रदान करती है।
II. समय आज एक बहुमूल्य संसाधन है और बर्बाद नहीं किया जा सकता।

  • 1

    ना पूर्वानुमान I और II अंतर्निहित हैं।

  • 2

    दोनों पूर्वानुमान I और II अंतर्निहित हैं।

  • 3

    केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित हैं।

  • 4

    केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित हैं।

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book