जब मोटर यान नष्ट हो गया हो या उपयोग लायक नहीं रह गया हो
जब वाहन के उपयोग से उसकी परीक्षा के बाद यह साबित हो कि उसके उपयोग से साधारण जनता को खतरा है
यदि वाहन को भारत को से बाहर ले जाया जाता है
उपरोक्त सभी स्थिति में
मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 55 में मोटर यान के रजिस्ट्रीकरण के रद्द करने का आधार दिया गया है। इसमें कुल 9 रद्द करने का अधार दिया गया है जिसमें से इस प्रश्न में दिए गए तीनो आधार शामिल है।
Post your Comments