निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है -

  • 1

    चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।

  • 2

    नेताजी भाषण देकर चले गए।

  • 3

    सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।

  • 4

    बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

Answer:- 3
Explanation:-

सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है। यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए कि संयोजक चिह्न का प्रयोग किया गया है। अतः इसमें मिश्र वाक्य है। सरल वाक्य - नेताजी भाषण देकर चले गए। संयुक्त वाक्य - बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book