दोहा
रोला
चौपाई
बरवै
प्रश्न में दी गई पंक्ति दोहा छन्द का उदाहरण है। दोहा अर्धसम मात्रिक छन्द है। इसके प्रथम एवं तृतीय चरण में 13-13 तथा द्वितीय एवं चतुर्थ चरण में 11-11 मात्राएँ होती हैं। मात्रा विधान की दृष्टि से ‘सोरठा’ दोहा का ठीक उल्टा होता है। रोला - इसमें 24 मात्राएँ होती हैं। चौपाई - इसमें 16 मात्राएँ होती हैं। बरवै - विषम चरण में 12-12 मात्राएँ तथा सम चरण में 7-7 मात्राएँ होती हैं।
Post your Comments