रिक्त स्थानों की पूर्ति करें ................ और ................... दोनों शब्दांश है, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है-

  • 1

    सन्धि, समास

  • 2

    क्रिया, समास

  • 3

    उपसर्ग, प्रत्यय

  • 4

    संज्ञा, विशेषण

Answer:- 3
Explanation:-

उपसर्ग और प्रत्यय दोनों शब्दांश हैं, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है। सन्धि - दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो विकार होता है वह सन्धि है। समास - दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नये एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं, उसे समास कहते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book