निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययनकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए - 
दस व्यक्ति दो समांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक पंक्ति मे पाँच-पाँच व्यक्ति है तथा अलग-अलग बगल बैठे व्यक्तियों के बीच समान दूरी है। पंक्ति – 1 में, A, B, C, D तथा E बैठे है (परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में) तथा उनमें से सभी व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है। पंक्ति- 2 में, L, M, N,O तथा P बैठे है (परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में) तथा उनमें से सभी व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है। अत: दी गई व्यवस्था के अनुसार एक पंक्ति का एक सदस्य दूसरे पंक्ति के किसी सदस्य के ठीक सामने बैठा है –
D के दाएँ दूसरे स्थान पर B बैठा है। जिस व्यक्ति का मुख B की ओर है वह N के ठीक बाएँ बैठा है। N के दाएँ दूसरे स्थान पर L बैठा है। L तथा P के बीच केवल दो व्यक्ति बैठा है। E, D का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। O का मुख E की ओर नहीं है। C का मुख N की ओर नहीं है तथा वह पंक्ति के किसी छोर पर नहीं बैठा है।
निम्नलिखित में से किसका मुख A की ओर है -

  • 1

    L

  • 2

    M

  • 3

    O

  • 4

    N

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book