चार मूलभूत अधिकारों में से, एक का चयन करे जो भारत के नागरिकों और विदेशियों के लिए उपलब्ध होता हो -

  • 1

    धर्म, कुल, लिंग, जाति या जन्म स्थान (अनुच्छेद 15) के आधार पर भेदभाव का निषेध।

  • 2

    सार्वजनिक रोजगार के विषय में अवसर की समानता (अनुच्छेद 16)।

  • 3

    भाषा, लिपि और अल्पसंख्यकों की संस्कृति का संरक्षण (अनुच्छेद 29) ।

  • 4

    धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26)।

Answer:- 4
Explanation:-

विदेशियों को प्राप्त मौलिक अधिकार है अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समानता, A 20- अपराधों के लिए दोष सिध्दी में संरक्षण A 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता A 21 (क) प्राथमिक शिक्षा का अधिकार A22 कुछ मामलों में हिरासत से संरक्षण, A 23 बालात श्रम पर प्रतिबंध A 24-14 वर्ष तक बच्चे को काम करने से प्रतिबंध A 25 धर्म की अभिवृध्दि के लिए कार्य A 26 धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता A 27 धर्म को प्रोत्साहित करने हेतु कर से छूट और A 28 सार्वजनिक शिक्षण संस्थान में धर्म विशेष का शिक्षा प्राप्त नहीं करने का अधिकार।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book