1 2 3 4
2 3 1 4
3 2 1 4
4 1 2 3
भारतीय निर्यात-आयात बैंक अधिनियम, 1981 के अंतर्गत वर्ष 1982 में स्थापित भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) देश की एक प्रमुख वित्तीय संस्था है। भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) का गठन भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम, 1964 के तहत एक वित्तीय संस्था के रुप में हुआ था और यह भारत सरकार द्वारा जारी 22 जून, 1964 की अधिसूचना के द्वारा 01 जुलाई, 1964 से अस्तित्व में आई। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (ICICI) की स्थापना वर्ष 1955 में निजी क्षेत्र के उद्योगों को मध्य एवं दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने हेतु की गई थी। औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निमाण बोर्ड (BIFR) की स्थापना जनवरी, 1987 में की गई थी।
Post your Comments