कैल्सिफेरॉल
फिलोक्विनोन
पाइरिडॉक्सिन
टोकोफिरॉल
रक्त स्कंदन विकार फिलोक्विनोन की कमी के कारण होता है। रक्त स्कंदन, रक्त की वह प्रक्रिया होती है जिसके द्वारा वह द्रव की अवस्था से अर्ध ठोस की अवस्था में चला जाता है और एक जमावड़ा या थक्का बना लेता है। स्कंदन के लिए रक्त के बिम्बाणु (प्लेटलेट्स) सक्रिय होकर एक दूसरे से चिपकने लगते है और साथ-साथ फाइब्रिन भी जमा हो जाता है। यदि स्कंदन ठीक न हो तो घाव से रक्त बहता रहता है जो प्राणी के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है इसमें व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
Post your Comments