निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है -

  • 1

    देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार

  • 2

    लिंग समानता का अधिकार

  • 3

    सूचना का अधिकार

  • 4

    शोषण के विरुद्ध अधिकार

Answer:- 3
Explanation:-

सूचना का अधिकार संसद द्वारा बनाया गया एक अधिनियम है जो 2005 में पारित हुआ। अनुच्छेद - 19 (E) कहीं भी स्थायी निवास करने का अधिकार अनुच्छेद-15 जाति धर्म भाषा एवं लिंग के आधार पर भेद-भाव नहीं करने का अधिकार। अनुच्छेद-23 बलात श्रम प्रतिबंध। अनुच्छेद-24-14 वर्ष से कम उम्र के बालक को कार्य पर नहीं लगाने का अधिकार नोट- अनुच्छेद 23 और 24 के अधिकार को शोषण के विरूध्द अधिकार कहा जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book