निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
एक बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक – ऋण का चयन करने के लिए शर्ते नीचे दी गई हैं। उम्मीदवार –
कम- से -  कम 60 प्रतिशत अंको के साथ किसी भी विषय में  ग्रेजुएट है।
को योग्यता प्राप्ति के बाद किसी बैंक के अंग्रिम अनुभाग में कम - से –कम दस साल का कार्य अनुभव होना चाहिए ।
1-4-2010 को कम – से – कम 30 वर्ष का और 40 वर्ष से अधिक  का न हो
को समूह चर्चा में कम – से – कम 40 प्रतिशत अंक मिले हों ।
को साक्षात्कार में कम –से – कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों।
उस उम्मीदवार के मामले में जो सभी शर्तें पूरी करता हो सिवाय- 
उपरोक्त (i) के, लेकिन उसे ग्रेजुएशन में कम – से – कम 50 प्रतिशत औऱ किसी भी विषय में पोस्ट -ग्रेजुएशन में कम- से- कम 60 प्रतिशत अंक मिले हों तो मामला महाप्रबंधक- अग्रिम को भेजा जाएगा ।
उपरोक्त (ii) के, योग्यता प्राप्ति के बाद कम – से – कम तीन वर्ष किसी बैंक में प्रबंधक- ऋण के रूप में रहा हो तो मामला कार्यपालक निदेशक को भेजा जाएगा।
नीचे प्रत्येक प्रश्न में, एक-एक उम्मीदवार का ब्योरा दिया गया है। ऊपर दी गई जानकारी . शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित में से एक कार्यवाही करनी है और उस कार्यवाही के क्रमांक को अपने उत्तर के रूप में दर्शाना है। प्रत्येक उम्मीदवार के बारे में  दी गई जानकारी के अतिरिक्त आपको कुछ और मानकर नहीं चलना है। ये सभी मामले आपको यथा 01-04-2010 दिए गए हैं। अमित का जन्म 28 मई 1974 को हुआ था । 65 प्रतिशत के साथ  B. Sc. डिग्री पूरी करने के बाद पिछले ग्यारह वर्ष से वह एक बैंक के अग्रिम विभाग में काम कर रहा है। उसे समूह चर्चा में 55 प्रतिशत और साक्षात्कार में 50 प्रतिशत अंक मिले हैं।

  • 1

    यदि मामला कार्यपालक निदेशक  को भेजा जाना है।

  • 2

    यदि मामला महाप्रबंधक – अग्रिम को भेजा जाना है।

  • 3

    यदि डाटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है। 

  • 4

    यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book