निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
A, B, C, D, E, F, G और H एक संस्था के आठ कर्मचारी हैं जो तीन विभागों यथा कार्मिक, प्रशासन व विपणन विभाग में इस तरह काम करते हैं कि किसी एक विभाग में तीन से ज्यादा नहीं हैं। इनमें से प्रत्येत को फुटबाल, क्रिकेट, वालीबॉल , बैडमिंटन, लान टेनिस, बास्केट बाल, हॉकी और टेबल टेनिस में  से कोई एक भिन्न खेल पसंद है लेकिन जरूरी नहीं कि उसी क्रम में। 
 D प्रशासन में काम करता है और फुटबाल या क्रिकेट पसंद नहीं करता है । F कार्मिक विभाग में केवल A के साथ काम करता है, जिसे टेबल टेनिस पसंद है । E और H उस विभाग में काम नहीं करते जिसमें D करता है। C  को हॉकी पसंद है और विपणन में काम नहीं करता है। G प्रशासन में काम नहीं करता है और न तो क्रिकेट न ही बैंडमिंटन पसंद करता है। इनमें से एक जो प्रशासन में काम करता है उसे फुटबाल पसंद है । जिसे वालीबाल पसंद है, वह कार्मिक में काम करता है। प्रशासन में काम करने वालों में से किसी को भी या तो बैडमिंटन या लॉन टेनिस पसंद नहीं है। H को क्रिकेट पसंद नहीं है।
E किस विभाग में काम करता है?

  • 1

    कार्मिक

  • 2

    विपणन

  • 3

    प्रशासन

  • 4

    डाटा अपर्याप्त

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book