कथन (A) : शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। कारण (R) : शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने से पूर्व हमारे संविधान में शिक्षा से संबंधित कोई प्रावधान नहीं था। कूट:

  • 1

    A और R दोनों सही है और R,A का सही स्पष्टीकरण है।

  • 2

    A और R दोनों सही है, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

  • 3

    A गलत है, किन्तु R सही है।

  • 4

    A सही है, किन्तु R गलत है।

Answer:- 4
Explanation:-

शिक्षा का अधिकार पहले मौलिक अधिकार के श्रेणी में नही था लेकिन इसे 86वाँ सविधान संशोधन 2002 के तहत मौलिक अधिकार के श्रेणी में रखा गया । अनु. 21A  में इस बात का उल्लेख है कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के आयु के बच्चो को नि: शुल्क शिक्षा का अधिकार है

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book