ताँबा एवं ग्रेफाइट
लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट
रॉक फास्फेट तथा डोलोमाइट
उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले खनिज लाइमस्टोन (चूना पत्थर) एवं डोलोमाइट हैं। वस्तुत: खनिज संसाधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश एक निर्धन राज्य है। यहाँ देश के कुल खनिज उत्पादन का लगभग 1% खनिज प्राप्त होता है। डोलोमाइट मिर्जापुर, बाँदा एवं सोनभद्र जिलों में पाया जाता है। उत्तर प्रदेश चूना पत्थर के संचित भण्डार की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना पत्थर मुख्यत: मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों में मिलता है।
Post your Comments