शेरशाह सूरी
हसन खां सूर
इस्लाम शाह
उपर्युक्त सभी
सासाराम बिहार के रोहतास जिले में स्थित है। यह हसन खाँ सूर, शेरशाह तथा इस्लाम शाह के मकबरे के लिए प्रसिद्ध है । ये मकबरे अफगान शैली का प्रतिनिधित्व करते है । शेरशाह का मकबरा झील के मध्य में स्थित है। मकबरा अष्टकोणीय आकार में अफगान शैली में बना है। यहीं पर शेरशाह के पिता हसन खां सूर का मकबरा भी है। शेरशाह का मकबरा तो उसके जीवन काल में ही 1535 ई0 में बनना आरंभ हो गाया था, परन्तु इसका निर्माण 1545 ईं. मे इस्लाम शाह के समय मे पूरा हुआ। यह मकबरा पूरे इंडो-इस्लामिक स्थापत्य -कला के सर्वोत्तम नमूनो मे एक है।
Post your Comments