भगवान बुद्ध की प्रतिमा कभी-कभी एक हस्त मुद्रा युक्त दिखाई गई है, जिसे ' भूमिस्पर्श मुद्रा' कहा जाता है । यह किसका प्रतीक है-

  • 1

    मार पर दृष्टि रखने एवं अपने ध्यान में विहन डालने से मार को रोकने के लिए बुद्ध का धारती का आह्वान।

  • 2

    मार के प्रलोभनों के बावजूद अपनी शुचिता और शुद्धता का साक्षी होने के लिए बुद्ध का धरती का आह्वान।

  • 3

    बुद्ध का अपने अनुयायियों को स्मरण कराना कि वे सभी धरती से उत्पन्न होते है और अन्तत: धरती में विलीन हो जाते है अत: जीवन  संक्रमणशील है।

  • 4

    इस सन्दर्भ में दोनों ही कथन ' A' एवं 'B'  सही है। 

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book