गुरु गोविन्द सिंह
गुरु नानक
गुरु रामदास
गुरु देगबहादुर
गुरुनानक जी का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवण्डी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्रीकुल में हुआ था। तलवण्डी पाकिस्तान में पंजाब प्रान्त का एक नगर है। कुछ विद्वान इनकी जन्मतिथि 15 अप्रैल, 1469 मानते हैं। तलवण्डी का नाम आगे चलकर नानक के नाम पर ननकाना पड़ गया। इन्होने लंगर की शुरुवात की थी। इन्हीं की याद में हुजूर साहब गुरुद्वारा बना।
Post your Comments