कुलोत्तुंग - 1
राजेंद्र - 1
राजराज - 1
राजाधिराज - प्रथम
कुलोत्तुंग प्रथम के कार्य में 72 व्यापारियों का एक शिष्ट मण्डल चीन भेजा गया था। कुलोत्तुंग का शासन काल 1070 से 1122 है। कुलोत्तुंग ने पश्चिमी चालुक्य के राजा विक्रमादित्य षष्ठम को पराजित कर गंगावाणी पर अधिकार कर लिया था। इसने अपने शासन काल के 16वें तथा 48वें वर्ष भू-सर्वेक्षण करवाये थे। संयोगवश कुलोत्तुंग प्रतम द्वारा कराया गया प्रथम भू-सर्वेक्षण इंग्लैण्ड में डोम्सडे सर्वेक्षण के वर्ष में ही हुआ।
Post your Comments