कैश मेमोरी
मैग्नेटिक बबल मेमोरी
मैग्नेटिक कोर मेमोरी
रैंडम एक्सेस मेमोरी
कैश मेमोरी प्रोसेसर के अन्दर बनी होती है, जो मेन मेमोरी तथा प्रोसेसर के बीच कार्य करती है। यह मेन मेमोरी की अपेक्षा काफी तेज होती है। कैश मेमोरी का एक्सेस टाइम 15-25 नैनो सेकेंड होता है जबकि मेन मेमोरी का एक्सेस टाइम 80 नैनो सेकेंड होता है, कैश मेमोरी में ऐसे डाटा और निर्देश स्टोर किए जाते हैं, जिन्हें तुरन्त एक्जीक्यूट किया जाना है कैश मेमोरी, मेन मेमोरी में स्टोर किए गये डाटा, ऐड्रेस या निर्देशों के लगने वाले एवरेज, एक्सेस टाइम को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तथा यह सिस्टम की ऑपरेटिंग स्पीड को बढ़ाता है।
Post your Comments