ऑपरेटिंग सिस्टम को हार्ड डिस्क से मुख्य मेमोरी में लाना और कम्प्यूटर को उपयोगकर्ताओं के प्रोग्राम्स को निष्पादित करने के लिए तैयार करना
कम्प्यूटर सिस्टम को तेज करने के लिए खंडित फाइलों का विलय करना
ऑपरेटिंग सिस्टम का बैकअप बनाना
हार्ड डिस्क पर फाइलों और एप्लिकेशन प्रोग्रामों को रिफ्रेश करना
पॉवर स्विच ऑन करने से लेकर डॉस प्राम्पट आने तक की पूरी प्रक्रिया बूटिंग प्रोसेस कहलाती है इसमें मुख्य रूप से डॉस, डिस्क से रैम में लोड होता है तथा अन्य प्रक्रियाए, जैसे पोस्ट, बूटरिकार्ड, डॉस कर्नल आदि प्रक्रियाए होती है।
Post your Comments