एल्गोरिथम
हार्डवेयर प्रोग्राम
सॉफ्टवेयर बग
फर्मवेयर प्रोग्राम
एल्गोरिथम एक ऐसी तकनीक है, जिसमें प्रोग्राम के लॉजिक या विधि को लिखने के लिए, प्रोग्राम के चरणों को वाक्यों में लिखा जाता है। किसी प्रोग्राम की एल्गोरिथम कुछ वाक्यों की एक श्रेणी के रूप में होती है। यह श्रेणी इस प्रकार बनाई जाती है कि, यदि उस श्रेणी के वाक्यों के सापेक्ष प्रोग्रामिंग भाषा के निर्देश लिखकर उन्हें ऐल्गोरिथम में बताए गए क्रम में ऐक्जिक्यूट करे तो हमें कम्प्यूटर प्रोग्राम की समस्या का समाधान मिल जायेगा।
Post your Comments