यू. आर. एल. (URL)
एच.टी.एम.एल (HTML)
आई. आर. एस (IRS)
एफ. टी. पी (FTP)
world wide web का संक्षिप्त रुप www है। इंग्लैण्ड के वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली को वर्ल्ड वेब का जनक माना जाता है। WWW इंटरनेट पर उपलब्ध सर्वाधिक लोकप्रिय व उपयोगी सेवा है। यह हाइपर लिंक द्वारा आपस में जुड़े हुए सूचनाओं का विशाल समूह है। जिसे इंटरनेट पर web broweser की सहायता से प्राप्त किया जा सकता है। WWW एक ऐसा तंत्र है जिसमें विभिन्न कम्प्यूटरों में एकत्रित सूचनाओं को Hyper text documents की सहायता से एक दूसरे से जोड़ा जाता है। www पर समाहित पेज Web page कहलाते है। ये वेब पेज HTML (Hyper text mark up language) का प्रयोग कर तैयार किए जाते है तथा Hyperlink द्वारा एक-दूसरे से जुड़े होते है।
Post your Comments