अहिंसा व्रत का पालन
निर्वाण के लिए तपस्या
संसार दुःखपूर्ण है
सत्य बोलना
मीराबाई का जन्म 1498 ई. को मेवाड़ जिले के कुल देवी ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम रतन सिंह राठौर, गुरु का नाम रैदास तथा पति का नाम भोजराज (राणा मान सिंह का पुत्र) है। खानवा के युद्ध में (1527) में राणा सांगा की ओर से लड़ते हुए इनके पिता रतन सिंह युद्ध में मारे गए कुछ समय बाद राणा सांगा की भी मृत्यु हो गई।
you or right