कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए हैं। कथन : 1. अदालत ने नए निर्माण पर तब तक के लिए प्रतिबंध लगाने का एक आदेश पारित किया है जब तक कि नगर निकाय शहर के कचरा प्रबन्धन हेतु कोई कारगर तरीका नहीं लाती। 2. विशेषज्ञों ने इस आदेश का स्वागत किया। निष्कर्ष : I. निर्माण कार्य शहर के कचरे का एकमात्र कारण है। II. विशेषज्ञों का मानना है कि नगर निकाय वर्तमान में कचरा प्रबंधन नहीं कर रही हैं। Statements and some of their conclusions are given below. Statement: 1. The court has passed an order banning new construction till the municipal body comes up with an efficient way to manage the city's waste. 2. Experts welcomed the order. Conclusions : I. Construction work is the only cause of waste in the city. II. Experts believe that the municipal bodies are currently not doing waste management.  

  • 1

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • 2

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • 3

    I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

  • 4

    ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book