बहादुर शाह प्रथम ने
जहांदार शाह ने
मोहम्मद शाह ने
अकबर द्वितीय ने
बहादुर शाह प्रथम दिल्ली का सातवां मुगल बादशाह (1707 - 1712 ई.) ‘शहजादा मुअज्जम’ कहलाने वाला बहादुर शाह, बादशाह, औरंगजेब का दूसरा पुत्र था। अपने पिता के भाई और प्रतिबंधित शाह शुजा के साथ बड़े भाई के मित्र जाने के बाद शहजादा मुअज्जम भी औरंगजेब का संभावित उत्तराधिकारी था। बहादुर शाह प्रथम को ‘शाह आलम प्रथम’ या ‘आलमशाह प्रथम’ के नाम से जाना जाता है।
Post your Comments