चाँदबीबी
नासिरा
मुगलानी बेगम
उधमबाई
मुगल बादशाह आलमगीर द्वितीय के समय पंजाब में सुविधाएं एक महिला थी, जिसका नाम मुगलानी बेगम था। नवंबर 1753 में पंजाब के सुबेदार मीर मन्नु की मृत्यु के बाद उसकी विधवा मुगलानी बेगम अपने शिशु पुत्र के नाम पर शासन करने लगी। गाजिउद्दीन ने औरत का शासन से हटाने के लिए पंजाब पर आक्रमण किया मुगलानी बेगम को बंदी बनाकर दिल्ली लाया। वह मुगलानी बेगम की सारी संपत्ति भी दिल्ली ले आया।
Post your Comments