अहमदशाह
बहादुर शाह द्वितीय
मुहम्मद शाह
शाह आलम द्वितीय
बक्सर का युद्ध 22 अक्टूबर सन 1764 ई. में लड़ा गया। ईस्ट इंडिया कंपनी तथा बंगाल के नवाब मीर कासिम के मध्य कई झगड़े हुइ, जिनमें मीर कासिम पराजित हुआ। फलस्वरुप वह भाग कर आ गया और सरण ली। मीर कासिम ने यहां के नवाब शुजाउद्दौला और मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के सहयोग से अंग्रेजों को बंगाल से बाहर निकालने की योजना बनाई। किंतु इस कार्य में सफल नहीं हो पाया। अपने कुछ सहयोगियों की गद्दारी के कारण वह यह युद्ध हार गया।
Post your Comments