किस मुगल बादशाह के शासन काल में सैय्यद बन्धु प्रभावशाली और शक्तिशाली बने -

  • 1

    बहादुरशाह

  • 2

    जहाँदारशाह

  • 3

    फर्रुखसियर

  • 4

    मुहम्मदशाह

Answer:- 3
Explanation:-

फर्रुखसियर के शासनकाल में महत्वपूर्ण घटना ‘सिक्ख विद्रोह’ की समाप्ति थी। हैमिल्टन के बादशाह फर्रुखसियर की एक खतरनाक बीमारी से छुटकारा दिलाने में सफलता प्राप्त कर ली जिससे सम्राट ने अंग्रेजों से प्रसन्न होकर 1717 में एक शाही फरमान जारी किया। फर्रुखसियर दिमाग से कमजोर था इसीलिए वह सैय्यद बंधुओं के नियंत्रण से मुक्त होना चाहता था। दैवयोग से सैय्यद बंधुओं को सम्राट के षड्यंत्र का पता चल गया उन्होंने पहले ही उसकी अपदस्थ कर दिया और बाद में आंखें निकलवा कर मरवा डाला।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book