रफीउद्दौला
जहाँदारशाह
औरंगजेब
मु. मुअज्जम
सवाई राजा जयसिंह (द्वितीय) का जन्म 3 नवंबर 1688 ईस्वी को आमेर के महल में राजा विशन सिंह की राठौर रानी इंद्रकुमारी के गर्भ से हुआ था। उस समय राजा विशन सिंह की आयु केवल 16 वर्ष थी। अतः स्वाभाविक है कि राजा जयसिंह की माता की आयु और भी कम रही होगी। बालक (सवाई सिंह) का मूल नाम विजय सिंह था और छोटे भाई का नाम जयसिंह था। जयसिंह को सवाई की उपाधि औरंगजेब ने दी थी।
Post your Comments