मुहम्मदशाह
जहाँदारशाह
फर्रुखसियर
शाह आलम द्वितीय
जहांदारशाह के समय में लाल कुंअरि नामक गणिका अति प्रभावशाली थी। जहां दार शाह का जन्म 9 मई 1661 को दक्कन में तथा 12 फरवरी 1713 को दिल्ली में हुआ था। बहादुर शाह प्रथम के चार पुत्रों में से एक था जहांदारशाह। बहादुरशाह प्रथम के मरने के बाद उनके चारों पुत्रों जहांदारशार, अजीमुश्शान, रफीउश्शान एवं जहानशाह मैं उत्तराधिकारी के लिए संघर्ष छिड़ गया इसमें 51 वर्ष की आयु में जहांदरशाह 29 मार्च 1712 को मुगल राजसिंहासन पर बैठा।
Post your Comments